फतेहसागर लाइब्रेरी को मिलेंगी 500 से ज्यादा पुस्तकें

( 7565 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 20 16:08

फतेहसागर लाइब्रेरी को मिलेंगी 500 से ज्यादा पुस्तकें


उदयपुर । बीइंग मानव (एम स्क्वायर फाउंडेशन) नगर निगम राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, होटल रेडिसन और रोटरी क्लब उदय के संयुक्त तत्वाधान में शुरू हुई बुक डोनेशन ड्राइव 20 अगस्त तक चलेगी एवं 20 अगस्त को अब तक कलेक्शन में मिली 500 से ज्यादा पुस्तकों को फतेहसागर स्थित लाइब्रेरी वैन में रखने के लिए दिया जाएगा।
विदित हो कि उक्त संगठनों की ओर से बुक कलेक्शन के लिए करीब 1 माह पूर्व ड्राइव शुरू की गई थी इसके तहत बायोग्राफी,फिक्शन, सब्जेक्टिव, विज्ञान, कविता आदि से जुड़ी हुई पुस्तकों का कलेक्शन किया जा रहा था। परियोजना अधिकारी डॉ शैल सिंह सोलंकी ने बताया कि पुस्तके संकलन करने का उद्देश्य यहां आने वाले पर्यटकों को फतेहसागर पर पढ़ने के लिए पुस्तके उपलब्ध करवाना है, ताकि वे यहां से एक सुनहरी याद साथ लेकर जाएं कि उदयपुर में पर्यटक स्थलों पर पुस्तकें भी पढ़ने के लिए दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पुस्तके जमा करवाना चाहता है तो वह होटल रेडिसन और अशोका बेकरी पर जमा करवा सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.