यू-ट्यूब पर अब तक 3 लाख से अधिक लोगों ने देखा प्रतिक्रमण

( 9412 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 20 16:08

 जैन प्रतिक्रमण आज से

यू-ट्यूब पर अब तक 3 लाख से अधिक लोगों ने देखा प्रतिक्रमण

उदयपुर। श्वेताम्बर जैन परम्परा के पर्युषण पर्व 15 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे हैं। जैन धर्मावलम्बी इन आठ दिनों में ज्ञान, दर्शन, चरित्र तथा तप की आराधना करते हैं। संत-मुनिराज के पावन सानिध्य में प्रवचन श्रवण करते है। इस महापर्व पर्युषण में श्रावक-श्राविका व्रत, उपवास, आयम्बिल, तेला, अट्ठाई, मासखमण सहित कई बड़ी तपस्याएं करते है। आत्मा को निर्मल बनाने का यह अटूट अवसर है। सामायिक, पौषध व प्रतिक्रमण करके अपने पापों की आलोचना करते हैं।
डाॅ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि कोरोना के चलते जैन धर्मावलम्बी स्थानक में नहीं जा पा रहे हैं, इसलिये सांयकालीन प्रतिक्रमण का सीधा विडियो प्रसारण सभी प्रमुख चैनलों पर 15 अगस्त से रोजाना सांय 6.50 पर किया जाएगा, जिससे सभी जैन धर्मावलम्बी लाभान्वित होंगे।
डा. सोजतिया ने बताया कि यदि व्यक्ति चाहे तो यू-ट्यूब पर ‘‘जैन प्रतिक्रमण: डाॅ. महेन्द्र सोजतिया’’ टाईप करके पूरा विधि सहित प्रतिक्रमण कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आज दिन तक 3,20,821 व्यक्तियों द्वारा यू-ट्यूब पर इसे देखा गया है। 18 अगस्त को पक्खी प्रतिक्रमण तथा 22 अगस्त को सांवत्सरिक प्रतिक्रमण किया जाएगा। सांवत्सरिक प्रतिक्रमण में पूरे वर्ष में किये गये पापों की आलोचना (प्रायश्चित) करके इन्हें फिर से नहीं करने की प्रतिज्ञा की जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.