गेल का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 80 प्रतिशत घटा

( 6220 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 20 04:08

गेल का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 80 प्रतिशत घटा

नईं दिल्ली । सरकारी गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 80.1 प्रतिशत घटकर 255.51 करोड़ रपये रह गया। इसका कारण प्राकृतिक गैस और पेट्रोरसायन के विपणन में हुआ नुकसान है।कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे साल भर पहले की इसी तिमाही में।,287.53 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ हुआ था।कंपनी ने बाद में एक बयान में कहा, वित्तीय प्रदर्शन में तेज गिरावट मुख्य रूप से पेट्रो रसायन, तरल हाइड्रोकार्बन और प्राकृतिक गैस की कम कीमत प्राप्ति के साथ ही आलोच्य तिमाही में कोरोना वायरस महामारी तथा इसकी रोकथाम के लिये देशभर में लागू लॉकडाउन से परिचालन पर पड़े असर के कारण है। आलोच्य अवधि के दौरान प्राकृतिक गैस के विपणन से प्राप्त राजस्व भी 39 प्रतिशत कम होकर 9,443.72 करोड़ रपये पर आ गया।परिचालन से प्राप्त कुल राजस्व भी साल भर पहले के 18,311.46 करोड़ रपये की तुलना में कम होकर 12,087.46 करोड़ रपये रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.