सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली नुकसान

( 6715 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 20 04:08

सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली नुकसान

मुंबईं । कोविड-19 महामारी को लेकर अनिश्चितता के बीच बृहस्पतिवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

वैकि स्तर पर संकेतकों के अभाव तथा महामारी की वजह से निवेशकों ने सतर्कता का रख अपनाया। बीएसईं का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रख के साथ खुला, लेकिन बाद में इसने अपना समूचा लाभ गंवा दिया और यह 59.14 अंक यानी 0.15 प्रतिशत के नुकसान से 38,310.49 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7.95 अंक यानी 0.07 प्रतिशत के नुकसान से 11,300.45 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल का शेयर सबसे अधिक 2.35 प्रतिशत टूट गया। सन फार्मा, आईंटीसी, भारतीय स्टेट बैंक ाएसबीआईां, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं दूसरी ओर एलएंडटी, टाइटन, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 4.31 प्रतिशत तक लाभ में रहे। कारोबारियों ने कहा कि वैकि बाजारों से संकेतकों के अभाव और कोविड- 19 के मामले बढ़ने से निवेशकों ने सतर्क रख अपनाया हुआ है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, अमेरिका के प्रोत्साहन पैकेज को लेकर संदेह की वजह से वैकि बाजारों में अनिश्चितता है। नायर ने कहा कि घरेलू शेयरों के मूल्यांकन को लेकर चिंता तथा कोरोना वायरस सांमण के मामले तेजी से बढ़ने से भारतीय बाजार प्रभावित हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.