अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान

( 17995 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 20 04:08

महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलकर ही समाज व देश बनेगा मजबूतः-जिला कलेक्टर

अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान

श्रीगंगानगर । अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत गुरूवार को सायं कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान श्री बल्लूराम राजकीय कन्या महाविधालय के सभागार में किया गया।
जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने सभी कोरोना वाॅरियर्स को धन्यवाद देते हुए समाज में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिये उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक अतुलनीय व्यक्तित्व थे। श्री वर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए कहा कि गांधी जी ने अनेक समस्याओं का सामना करते हुए भी अंग्रेजों के सामने झुकना नहीं सीखा, वे चाहते तो अन्य व्यक्तियों की तरह राय बहादुर का ईनाम लेकर अपनी जिन्दगी बिता सकते थे, परन्तु उन्होंने अनेक कठिनाईयों का सामना करते हुए भारत की आजादी का सपना देखना नहीं छोड़ा, ‘गांधी से महात्मा तक‘ उनका सफर बेहद चुनौतीपूर्ण था। इसीलिए उन्हें महात्मा की उपाधि मिली।
जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान समय में भी अन्य प्रदेशों के मुकाबले राजस्थान ने कोरोना से निपटने की अच्छी तैयारी की व मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन, पुलिस, सभी विभागों व आमजन के सहयोग से कोरोना से निपटने में हम कामयाब रहे हैं तथा आज गंगानगर जिला अन्य जिलों के मुकाबले काफी सुरक्षित है। उन्होंने सभी के योगदान व मेहनत के लिये उनका धन्यवाद दिया।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने कहा कि पूरा विश्व बहुत बड़ी चुनौती से गुजर रहा है। लाॅकडाउन के पश्चात किसी को भी यह पता नहीं था कि इस चुनौती का सामना कैसे किया जाये। इसी बीच श्रमिकों का पलायन एक बहुत बड़ी चुनौती के रूप में उभरा परन्तु समाज में सभी लोगों ने इस चुनौती का बखूबी सामना किया। पुलिस के लिये शुरूआती दौर में समाज को प्रतिबंधित करना बेहद मुश्किल रहा, परन्तु इस आपदा में कोरोना वारियर्स का योगदान हमेशा याद किया जायेगा। आज उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने आशा जताई कि इसी जिजीविषा के साथ सामाज के सभी लोग इसी प्रकार कोरोना से लड़ेंगे तथा विजयी होंगे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री प्रवीण गौड़ ने गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधीजी आज के युग की जरूरत हैं। गांधी जी मजबूती का नाम है। जिस व्यक्ति में सच बोलने का साहस हो, वही मजबूत विचारधारा का हो सकता है तथा गांधीजी के विचारों का पालन कर सकता है। उन्होंने उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को ‘‘माय एक्सपेरिमेंट विथ ट्रुथ‘‘ नामक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुस्तक भेंट की।
नगरपरिषद अध्यक्ष श्रीमती करूणा चांडक ने कोरोना वाॅरियर्स की प्रशंसा की और कहा कि जान की परवाह न करते हुए इन कोरोना वारियर्स का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित होने वाले अगस्त क्रांति सप्ताह के क्रम में कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 181 कार्मिकों, विभिन्न क्षेत्रा में कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेन्द्र पाल स्वामी, डाॅ. स्माईली आयुष चिकित्सक, डाॅ. वाटिका आयुष चिकित्सक, डाॅ. संदीप ग्रोवर नर्स, विनोद बिश्नाई आईईसी समन्वयक, जिला चिकित्सालय से डाॅ. सुनीता सरदाना, डाॅ. मनीष छाबड़ा, डाॅ. संजय शर्मा, डाॅ. देवकांत शर्मा, धीरज कुमार, शिवरतन, आदराम, श्रीमती विना लाडव, सुनीता, सुरेन्द्र सिहाग, प्रवीण शर्मा, सवीन्द्र सिंह, राजेन्द्र वर्मा, प्रिया मिन्हास, विजय शर्मा, सुभाष बेनीवाल, मदनलाल सिरसवाल, संतोष, रेखा चंदानी तथा हरी नारायण, उधोग केन्द्र से उधोग अधिकारी संतोष, एसडीएम कार्यालय से अर्जुन सिंह, मनप्रीत कौर, गोपीराम, समग्र शिक्षा से राजेश लीला, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण कार्यालय से श्यामलाल, पुनीत कुमार शर्मा, महावीर सिंह, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार, रजत शर्मा, वेदप्रकाश, मोहित माहेश्वरी तथा विवेक कुमार को, जिले के विभिन्न पुलिस थानों से श्री सुरेन्द्र सिंह पुनिया, परमेश्वर लाल, शंभुदयाल, अलका बिश्नोई, रामसिंह, बलजित सिंह, रतीराम, मनीराम, भागसिंह, मनीराम, फूलचंद,  रणवीर, धर्मवीर, कालूराम, बजरंग, संजय, महेन्द्र, पवन कुमार, शंकरलाल, बंसीलाल, गुरमेल सिंह, अरविन्द कुमार, शिशपाल, सुखदेव सिंह, विनोद कुमार, सुरेन्द्र, घनश्याम, चरणसिंह, मनीराम तथा एनसीसी केडेट अजयपाल सिंह को सम्मानित किया गया।
जिला रसद कार्यालय से सुरेश कुमार, अमरनाथ, लविश आहूजा, सत्यनारायण पारीक, इकबाल सिंह, देशराज, सुनील सिक्का, रमेश कुमार, आबदा प्रबंधन से अनिल शर्मा, सुशील कुमार व मनोज कुमार को, नगरपरिषद से गौतमलाल, रवि, अब्दुल रजाक, छिन्दरपाल सिंह, जगदीश, जोगेन्द्र, सुनील, राजु, उम्मेश व नवीन को, मारवाड़ी युवा मंच गंगानगर, सामाजिक कार्यकर्ता कविता सिंगल, डाॅ. रूविन शर्मा (होम्योपैथिक), तहसील रावला से सुखदेव सिंह, नगरपालिका केसरीसिंहपुर से नंदलाल व चरणदास, एसडीएम रायसिंहनगर से अटल चुघ व नवजोत सिंह, घडसाना तहसील से विनोद कुमार नायाब तहसीलदार, सीबीईओ घडसाना कार्यालय से गुरूचरण सिंह, एसडीएम कार्यालय घडसाना से देवीसिंह, तहसील घडसाना से हंसराज, वरिष्ठ अध्यापक सुनील कुमार, 6 डीडी से अध्यापक दर्शन गर्ग, छात्रावास घड़साना से रामलाल, सीएससी घडसाना से बलराम वर्मा, रामेश्वरलाल, जसपाल, सुखवंती, एलियम्मा एमसी, मेघराज, मामराज, एसडीएम कार्यालय सादुलशहर से जयप्रकाश गोयल, महिला बाल विकास से निलम शर्मा, आशा रानी, रमनदीप, नगरपालिका करणपुर से पुरूषोतम दास, राजस्व विभाग करणपुर से प्रवीण कुमार, दिनेश सती, उपखण्ड कार्यालय करणपुर से दुष्यंत शर्मा, मुकेश कुमार, राजस्व विभाग करणपुर से राकेश कुमार, 3 एफसी के प्रधानाध्यापक राजकुमार, अध्यापक दिनेश कुमार, सूरतगढ तहसील के प्रभुदयाल पारीक, बंशीलाल पटवारी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से विक्रम सिंह, सेतिया फार्म से अध्यापिका सुमित्रा बिश्नोई, जोधेवाला से प्रधानाचार्य कुशलजीत कौर, पक्की से अध्यापक रोमिका, केसरीसिंहपुर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी जरनेल सिंह, विधालय 15 जैड से सुमित गिरी, हिरणावाली से व्याख्याता राधेश्याम, पक्की से अध्यापक हरजीत कौर, राजस्थान राज्य भारत स्काउड गाईड से रवी शर्मा, विनोद शर्मा, विशाल, पूनम, मोनिका रानी, अंग्रेज तथा अम्बेडकर राजकीय विधालय से अरूण सहरिया व श्री पटेल सुथार, अम्बेडकर राजकीय महाविधालय से चन्द्रपाल जांदू, गोपीराम शर्मा, देवेन्द्र चैधरी, दीपक, संस्करण, सुमेश वर्मा, मंजू रानी, मोनिका, साहिल, साहिल प्रजापत, विशाल, अभिषेक, कोमल, मंजू, नगरपरिषद से श्री गोपाल सेनी, गुरजंट सिंह, अमनदीप कौर, 2जी बड़ी के अध्यापक श्री हरीश कटारिया, 1जी बड़ी के अध्यापक श्री रामावतार स्वामी, 9ए छोटी के अध्यापक राकेश बवेजा, 9 टीके डब्ल्यू के वरिष्ठ अध्यापक रोहिता शर्मा, पुलिस थाना पुरानी आबादी के राजकुमार, राजस्थान पत्रिका के राजसिंह, पत्रकार राकेश मितवा, प्रेस फोटोग्राफर राजेन्द्र पाल सिंह निका, मांगीलाल स्वामी, भारत शर्मा, राकेश वर्मा फोटोग्राफर, प्रेस फोटोग्राफर रामकिशन सिंगाठिया, ज्योति उप्पल, पत्राकार अरिहंत जैन, फोटोग्राफर दीपक डूडेजा, पत्रकार जितेन्द्र शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, मनोज तिवाड़ी व अशोक शर्मा तथा राजस्व विभाग के योगेश यादव व मुकुल टाॅक को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एडीएम सर्तकता श्री अरविन्द जाखड़, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, पीएमओ डाॅ. केएस कामरा, नगरपरिषद आयुक्त श्रीमती प्रियंका बुडानिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरचंदराम गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हंसराज यादव, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहसंयोजक राजकुमार जोग, अन्य विभागों के अधिकारी, सम्मानित किये जाने वाले कोरोना वारियर्स व मीडियाजन उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.