ई-गवर्नेंस योजनाओं की समीक्षा

( 10983 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 20 04:08

ई-गवर्नेंस योजनाओं की समीक्षा

भीलवाडा / भीलवाड़ा सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा संचालित विभिन्न ई-गवर्नेंस योजना, ई-मित्रा प्लस मशीनों द्वारा किये जाने वाले ट्राजेंक्शन, मुख्यमंत्राी बजट घोषणा की क्रियांविति में 1000 से कम आबादी के राजस्व ग्रामों में ई-मित्रा की स्थापना, जनाआधार कार्डो के वितरण की प्रगति को लेकर जिला स्तर से सभी ब्लाॅक स्तर पर विडियों काॅन्फं्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई।
        ब्लाॅक स्तर पर जन सूचना पोर्टल के विभिन्न विभागों के कार्मिकों को नियमित प्रशिक्षण एवं जन जागरूकता प्रदान करने पर भी चर्चा की गई। इस वीसी में जिला स्तर पर संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी श्री सत्यदेव व्यास, एसीपी (उपनिदेशक) श्री पवन नानकानी सहित स्थानीय सेवा प्रदाता प्रतिनिधि से प्रगति लाने पर विचार विमर्ष किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.