रूसी कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल पर फिलिपींस के राष्ट्रपति ने दी सहमति

( 3333 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 20 06:08

रूसी कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल पर फिलिपींस के राष्ट्रपति ने दी सहमति

मनीला । रूस की विवादित कोरोना वायरस वैक्सीन के ट्रायल को लेकर फिलिपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुर्तेते (Rodrigo Duterte) ने हामी भर दी है। उनके प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए फिलिपींस 'गिनी पिग (guinea pig)' होगा। इस वैक्सीन के ट्रायल के लिए लिए दक्षिण एशियाई देश फ्रंट रनर हैं। मॉस्को का दावा है कि कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए इसने दुनिया के पहले वैक्सीन का निर्माण कर लिया है। इस वैक्सीन से लोगों की इम्यूनिटी बढ़ेगी। इसके फाइनल स्टेज के परीक्षण के लिए 2000 लोगों को शामिल किया गया है। हालांकि पश्चिमी देशों के वैज्ञानिकों की ओर से पहले इस रूसी वैक्सीन के तेजी से विकास पर चिंता जताई गई थी और कहा गया कि कुछ शोधों को छोड़ दिया गया होगा। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.