अगस्त क्रांन्ति सप्ताह की गतिविधियां जारी

( 5700 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 20 04:08

अगस्त क्रांन्ति सप्ताह की गतिविधियां जारी

जैसलमेर / राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयन्ती वर्ष के तहत आयोजित हो रहे अगस्त क्रान्ति सप्ताह कार्यक्रम के आयोजन की कड़ी में बुधवार को महात्मा गांधी के सन्देशों को दृष्टिगत रखते हुए‘‘पहला सुख निरोगी काया‘‘समारोह किशनीदेवी मंगनीराम मोहता, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैसलमेर में कोरोना संक्रमण महामारी के संबंध में दूरी बनाए रखते हुए आयोजन रखा गया।

इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर, उप संयोजक रुपचंद सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.बारुपाल, श्रीजवाहिर चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.वी.के.वर्मा,  चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. दामोदर खत्री, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागीय संयुक्त निदेशक आशुतोष गौतम, प्रोग्रामर मनोज विश्नोई, परामर्शदाता महिला वकील, चाईल्ड केयर के पदाधिकारीगण के साथ ही इन कार्यक्रमों से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान पी.एम.ओ. डॉ.वी.के.वर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव ही इसका सर्वोत्तम उपाय है। उन्होेंने लोगों को बिना मॉस्क के अपने घरों से बाहर नहीं घूमने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने तथा बार-बार साबुन से हाथ धौने सार्वजनिक स्थलों पर थूक करने से बचने, स्वच्छता का पूर्ण पालन करने आदि के बादे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इस मौके पर डॉ. दामोदर खत्री ने अपने उद्बोधन में कोरोना महामारी को लेकर इस संबंध में बचाव के उपायों एवं बरती जाने वाली सावधानियों की चर्चा करते हुए इस भयावह बीमारी के लक्षण एवं उपायों की जानकारी दी। उन्होंने लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने, हैंड हाईजन का उपयोग करने ,सैनेटाईज करने तथा इसके फैलने तथा तौर-तरीकों के विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एस.बी.के. राजकीय महाविद्यालय के एन.एस.एस. विद्यार्थी एवं प्रभारी मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.