आम जन और व्यापारियों को दी सावधानियों के प्रति गंभीर रहने की अपील

( 14951 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 20 04:08

आम जन और व्यापारियों को दी सावधानियों के प्रति गंभीर रहने की अपील

जैसलमेर / अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने बुधवार शाम जैसलमेर शहर के मुख्य बाजारों का पैदल भ्रमण किया और कोरोना से बचाव की गाईडलाईन की पालना के बारे में निरीक्षण किया। इस दौरान आमजन तथा व्यापारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी सावधानियों का पालन करने के बारे में बताया और कहा कि गाइड लाईन का पूरा-पूरा पालन करें। व्यापारियों से कहा गया कि अपने पास आने वाले ग्राहकों को भी इसके बारे में अवगत कराएं।

इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले लोगों तथा भीड़-भाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चालान भी काटे और चेतावनी दी कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी सावधानियों को अपनाने के प्रति गंभीर रहें। इस दौरान पुलिस द्वारा माईक द्वारा भी फेस मास्क पहनने, दो गज दूरी रखने, भीड़-भाड़ से  बचने तथा सोशल डिस्टेंसिंग रखने आदि के उपायों को अपनाने का आह्वान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.