नीरजा मोदी स्कूल के बच्चों ने हर्षोल्लास से मनायी जन्माष्टमी

( 12180 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 20 14:08

नीरजा मोदी स्कूल के बच्चों ने हर्षोल्लास से मनायी जन्माष्टमी

उदयपुर। नीरजा मोदी स्कूल में जन्माष्टमी पर्व को वर्चुअली हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में तैयार होकर अपने आप त्यौहार के महत्व को दर्शाया। कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ इसमें भाग लिया।
वर्चुअल सेलिब्रेशन द्वारा शिक्षकों ने बच्चों को श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की जानकारी प्रदान की एवं बच्चों ने श्रीकृष्ण पर सुन्दर कविताएँ एवं गीत प्रस्तुत किए। बच्चों को श्रीकृष्ण की झांकी और पंजीरी प्रसाद बनाने की विधि बताई गई।




निदेशिका साक्षी सोजतिया ने बच्चों को श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा पा कर कर्म ही मनुष्य का मूल धर्म है वाले सिद्धांत को जीवन में प्रथम स्थान देने को आग्रह किया। प्रिंसीपल जाॅर्ज ए थाॅमस ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण सर्वप्रथम साईकोलोजिस्ट थे जिन्होंने मानव जीवन की मूलभूत समस्याओं के हल श्री मद् भगवद् गीता में बहुत ही सुन्दर तरीके से समझाया। अतः इस इक्कीसवीं सदी में भी श्रीकृष्ण हमारे जीवन के लिए एक मार्गदर्शक एवं आदर्श हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.