पावरग्रिड ने 2,048 करोड़ का लाभ र्अजित किया

( 9149 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 20 05:08

पावरग्रिड ने 2,048 करोड़ का लाभ र्अजित किया

नईं दिल्ली । बिजली मंत्रालय के अंतर्गत एक महारत्न कम्पनीपावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड)और देश की’सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी’

(सीटीयू)ने वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही में कर देने के बाद 2,048 करोड़ रुपये कालाभ र्अजित किया है और समेकित आधार पर वुल आय 9,817 करोड़ रुपये है।वंपनी ने अकेले अपने दम परवित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही में कर देने के बादामश: 1,979करोड़ रुपये कालाभ और 9,620 करोड़ रुपये की आय र्अजित की।इस तिमाही के दौरान,वंपनी को एक असाधारण वस्तु के रूप में मान्यता दी गईं,अंतिम उपभोत्ता तक पहुंच के लिए कोविड-19 महामारी के कारणअप्रैल 20 और मईं 20 की बिलिग के बजाय राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की वितरण कम्पनियों/ बिजलीविभागों को 1,075 करोड़ रुपये की एक बार की समेकित छूट दी गईं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.