राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र परिवारों को निःशुल्क गेहूं का वितरण

( 4392 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 20 04:08

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र परिवारों को निःशुल्क गेहूं का वितरण

जैसलमेर / जिले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्थान-जयपुर के आदेशानुसार प्रदेश में कोविड-19 वायरस से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत सभी पात्र परिवारों को दिया जाने वाला खाद्यान्न (गेहूं) का वितरण आरंभ कर दिया गया है। गेहूं का यह वितरण कार्य 30 नवम्बर 2020 तक निः शुल्क वितरण किया जायेगा।

जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अन्त्योदय परिवारों को 35 किलोग्राम गेहूं प्रति माह प्रति राशन कार्ड एवं अन्य सभी पात्र परिवारों को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य प्रतिमाह वितरण किया जा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.