जैसलमेर - बालिका लक्ष्मी को जैविक माता-पिता को किया सुपुर्द

( 19023 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 20 04:08

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष के प्रयास रंग लाए

जैसलमेर - बालिका लक्ष्मी को जैविक माता-पिता को किया सुपुर्द

जैसलमेर / बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, जैसलमेर ने गत वर्ष रामदेवरा मेले में मिली बालिका लक्ष्मी को उसके माता-पिता को सुपुर्द की है।

सहायक निदेशक हेमन्त सैनी ने बताया कि बालिका लक्ष्मी सितम्बर 2019 में चाईल्ड लाईन जैसलमेर के माध्यम से रामदेवरा बाबा रामदेव के मेले में अज्ञात रूप से प्राप्त हुई। इसके पश्चात 01 अक्टूबर 2019 से बालिका राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेन्सी जैसलमेर द्वारा संचालित शिशु गृह में रहीं। इसके उपरान्त दिनांक 27 फरवरी 2020 को बाल कल्याण समिति जैसलमेर के समक्ष शिशु गृह देय नाम लक्ष्मी के माता-पिता प्रस्तुत हुए एवं उनके द्वारा बताया गया कि बच्ची उनसें मेले में गुम हो गई थी। पिता दीपक कुमार पुत्र कालुदास 609, कटेवा नगर, न्यू सांगानेर रोड़, सोढाला, जयपुर का पता लगाने के लिए श्री अमीन खां, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, जैसलमेर, समन्वयक जे.के. चाईल्ड लाईन (1098) जयपुर से दुरभाष व पत्राचार द्वारा संपर्क किया गया और लक्ष्मी के माता-पिता एवं आस-पड़ोसीयों से मिलकर जैविक माता-पिता की पहचान की गई।

 सहायक निदेशक हेमन्त सैनी ने बताया कि बालिका लक्ष्मी के जैविक माता-पिता 10 अगस्त 2020 को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत हुए और सपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर दिनांक 11 अगस्त 2020 को बालिका लक्ष्मी को जैविक माता-पिता को सुपुर्द करते समय बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां एवं अन्य सदस्य मुकेश कुमार, जोधाराम, श्रीमती ऋचा आचार्य, उम्मेद सिंह नारावत के साथ-साथ जिला बाल संरक्षण इकाई जैसलमेर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के समस्त कार्मिक, केयर टेकर शिशु गृह तथा सुरक्षा गार्ड व चौकीदार उपस्थित रहे।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां ने जैविक माता-पिता को बालिका लक्ष्मी को सुपुर्द करतें समय हिदायत दी की भविष्य में बच्ची की अच्छी देखरेख के साथ बच्ची के उपचार को जारी रखें तथा शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.