स्वाधीनता दिवस 2020: तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

( 14888 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Aug, 20 16:08

संक्षिप्त होगा जिला स्तरीय समारोह, व्यवस्थाएं रहेंगी पूर्ववतः

स्वाधीनता दिवस 2020: तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

उदयपुर, आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) संजय कुमार ने ली।
बैठक में एडीएम ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार संक्षिप्त आयोजन रखा गया है, किन्तु सभी व्यवस्थाएं पूर्व की भांति ही रहेगी। उन्होंने समारोह स्थल पर आगमन-प्रस्थान, बैठक व्व फर्नीचर यवस्था, ग्राउण्ड की सफाई, माइक, यातायात व्यवस्था, डेकोरशन, विद्युत व्यवस्था, फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस आदि व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। कोरोना से बचाव के लिए विशेषतौर से समारोह स्थल पर सेनेटाइजर व थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था के लिए चिकित्सा विभाग को निर्देश किया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालस्वरूप मेवाड़ा सहित समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
यह रहेंगे आयोजन
जिला स्तरीय संक्षिप्त आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम निर्धारित किये गये है। इसके अनुसार सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात राष्ट्रगान व परेड निरीक्षण होगा। सुबह 9.10 बजे महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया जाएगा। 9.20 बजे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। राष्ट्रगान स्थानीय महिला शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
कोरोना वॉरियर्स के आभार प्रदर्शन के लिए विशेष ब्लॉक
समारोह स्थल पर उदयपुर के कोरोना वॉरियर्स के लिए एक विशेष ब्लॉक बनाया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से चिकित्सा, पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी-कार्मिक जो नियमित कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवाएं दे रहे है, इन कोरोना वॉरियर्स के सम्मानस्वरूप आभार प्रदर्शन के लिए यह विशेष ब्लॉक बनाया जाएगा। जहां विभिन्न विभागांे के 150 कोरोना वॉरियर्स बैठेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.