अगस्त क्रान्ति सप्ताह: देहलीगेट से हाथीपोल तक हुआ श्रमदान

( 12479 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Aug, 20 16:08

स्वच्छ राजस्थान के लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व युवाओं ने दिखाई प्रतिबद्धता

अगस्त क्रान्ति सप्ताह: देहलीगेट से हाथीपोल तक हुआ श्रमदान

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में आयोजित अगस्त क्रान्ति सप्ताह के दूसरे दिन सोमवार को स्वच्छ राजस्थान के अन्तर्गत शहर के हाथीपोल से देहलीगेट चौराहे तक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन जिला प्रशासन, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड एवं समाजसेवियों के संयुक्त तत्वावधान में रखा गया।
श्रमदान के तहत समस्त अधिकारियों, समाजसेवियों व युवाओं ने देहलीगेट चौराहें से सफाई कार्य की शुरूआत की। देहलीगेट चौराहे से अश्विनी बाजार होते हुए हाथीपोल चौराहे तक आयोजित इस श्रमदान के तहत मार्ग के दोनों ओर की साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता के प्रति एकजुटता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। इस दौरान नगर निगम का कचरा संग्रहण वाहन साथ चलता रहा, जिसमें मार्ग के विभिन्न स्थानों से निस्तारित किया गया कचरा भरकर निर्धारित स्थान पर पहुंचाया गया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर गोविन्द सिंह टांक, उप महापौर पारस सिंघवी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) संजय कुमार, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अनिल शर्मा, एनसीसी के प्रेमशंकर श्रीमाली, नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक पंकज कुमार शर्मा सहित सुधीर जोशी, फिरोज अहमद शेख, अशोक तम्बोली, भगवान सोनी, उमेश शर्मा व संदीप गर्ग आदि ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
इस दौरान भारत स्काउट गाइड, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं, नगर निगम कार्मिक सहित शहरवासियों ने अपनी भागीदारी निभाई।
सफाईकर्मियोें का सम्मान आज
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में मंगलवार, 11 अगस्त को मध्याह्न 12 बजे नगर निगम सभागार में सफाईकर्मियोें का सम्मान किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.