कोरोना संक्रमण को रोकने की कवायद

( 3995 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Aug, 20 16:08

जुलूस, शोभायात्रा व रैलियों पर रहेगा प्रतिबंध

कोरोना संक्रमण को रोकने की कवायद

उदयपुर,जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने जिले में कोविड 19 के चलते आगामी दिनों आने वाले विभिन्न त्यौहारों व पर्वों के दौरान विभिन्न प्रकार के सामूहिक आयोजनों को प्रतिबंधित किया गया है। कलक्टर ने बताया कि इन आयोजनों के जूलुस रैली इत्यादि पर प्रतिबंध मुख्य सड़कों पर प्रोसेशन के साथ डीजे बजाने और मुख्य सड़कों पर सार्वजनिक सभा-समारोह आयोजित करने पर प्रतिबंध लगाया है। कलक्टर ने इन आयोजनों के दौरान सोशन डिस्टेंशिंग की पालना करने, मास्क पहनने, सेनेटाइजर का उपयोग करने आदि कोरोना संबंधी गाइडलाइन की पालना करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि अपरिहार्य कारणों से मुख्य सड़कों पर प्रोसेशन, सार्वजनिक सभी व समारोह आयोजित करना नितान्त आवश्यक है तो इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट से पूर्व में लिखित अनुमति लेनी आवश्यक होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.