राष्ट्रीय स्तर पर दसा नरसिंहपुरा के ५२ कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

( 17395 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Aug, 20 15:08

राष्ट्रीय स्तर पर दसा नरसिंहपुरा के ५२ कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

उदयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान का राष्ट्रीय कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आर.एम.वी. रोड स्थित संस्थान कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। समारोह के प्रारम्भ में णमोकार मंत्र का सामूहिक जाप किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि एस.आर.जी. हाउसिंग फाईनेन्स लिमिटेड के मेनेजिंग डायरेक्टर विनोद फान्दोत थे।

संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए संस्थान कार्यो की जानकारी दी। जैन ने फान्दोत का अभिनन्दन करते हुए बताया कि समाज के दानदाता फान्दोत ने उदयपुर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री कोरोना फण्ड में ११ लाख रूपयें की राशि की आर्थिक सहायता एवं समाज के अन्य सभी महानुभावों द्वारा दी गई दान राशि से समाज गौरवान्वित हुआ है।

उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में समाज के डॉक्टर्स,नर्सिंग स्टाफ एवं समाजसेवियों ने कोरोना काल में मेडिकल उपचार एवं जरूरत मन्दों को खाने के पैकेट, राशन सामग्री वितरण एवं अन्य प्रकार से आर्थिक सहायता दी गई ऐसे ५२ कोरोना योद्धाओंे का संस्थान द्वारा सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया गया।

उन्होंने बताया कि कोरोना योद्धाओं में कमलेश नायक अहमदाबाद, जय कुमार मालवीय अहमदाबाद, सुन्दरलाल कीकावत उदयपुर, डॉ. अंकित जैन उदयपुर, डॉ. हेमलता जैन बांसवाडा, डॉ. यश जैन प्रतापगढ, डॉ. विवेक जैन उदयपुर, डॉ. परेश मेहता उदयपुर,
डॉ. विशाखा जैन उदयपुर, डॉ. प्रसुन मेहता उदयपुर, राजेश कुमार जैन उदयपुर, नितेश कीकावत ऋषभदेव, प्रकाश कुँचडोद मन्दसौर, दीपक जैन उदयपुर, हसमुख गनोडया उदयपुर, रमेश कोठारी ऋषभदेव, पंकज जैन-प्रतापगढ, रमेश पंचौली, ऋषभदेव, राजेन्द्र प्रसाद जैन-उदयपुर, हेमन्त कुमार अकोत-ऋषभदेव, आलोक दोवडया-बैंगलुरू, महेश कुमार जैन-अहमदाबाद, सेठ राजमल कोठारी-ऋषभदेव, विकास जैन-इन्दौर, नवीन प्रकाश दोवडया-ऋषभदेव, निलेश जैन-मन्दसौर, ललित जैन-मन्दसौर, श्रीमती मधुमति जैन-ऋषभदेव, श्रीमती चन्द्रबिन्दू जैन-ऋषभदेव, पियूष जैन-मन्दसौर, निलेश जैन-प्रतापगढ, श्री बिजेश कुमार जैन-ऋषभदेव, गणधर कुमार दोवडया-ऋषभदेव, मुकेश जैन-प्रतापगढ,सचिन जैन-ऋषभदेव, सौरभ कीकावत-डूंगरपुर, राकेश कुमार पचौरी-लुणदा, चतन कुमार कैरोत-लुणदा, उज्ज्वल जैन उदयपुर, गौरव भोपावत भीण्डर, शैलेन्द्र भूपावत ऋषभदेव, श्रीमती डिम्पल प्रभा जैन उदयपुर, महावीर पचौरी भीण्डर, युवराज जैन लुणदा, राजेश पंचोली ऋषभदेव, श्रीमती हेमलता जैन ऋषभदेव, पवन वोरा लोहारिया का सम्मान किया गया।

संगठन महामंत्री चैतन जैन ने बताया कि समारोह सूख्म रूप रूप में ही आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में उपस्थित कोरोना योद्धा के अलावा देशभर में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक एवं राजस्थान राज्य के कोरोना योद्धा जूम बैठक म उपस्थित रहे। जूम बैठक में देशभर के उपस्थित कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। समारोह में कोरोना गाईडलाईन का पूर्णरूप से पालन किया गया। समारेाह में विशेष रूप से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश जुंसोत, प्रचार प्रसार मंत्री रितेश सुरावत, राष्ट्रीय मंत्री धनपाल गांगावत, सांस्कृतिक मंत्री महावीर भाणावत एवं कई प्रमुख समाज सेवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कोरोना योद्धा राजेन्द्र प्रसाद सुन्दरोत, सचिन गनोडया, कर्नाटक राज्य प्रमुख आलोक दोवडया आदि ने अपने विचार रखकर संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कृतज्ञता प्रकट की गई।

समारोह के अंत में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री चेतन जैन ने समारोह में आयें एवं जूम बैठक में जुडे हुए सभी महानुभावों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री सुमतिचन्द जैन द्वारा किया गया समारोह का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री सुमतिचन्द जैन द्वारा किया गया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.