कोझिकोड हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना

( 14324 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Aug, 20 11:08

कोझिकोड हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना

केरल के कोझीकोड हवाई अड्डे पर कल शाम हुई यात्री विमान दुर्घटना की विस्‍तृत जांच चल रही है। इस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हुई है और 160 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अनेक लोगों को गम्‍भीर चोटें आई हैं। मूसलाधार वर्षा और खराब मौसम को दुर्घटना के लिए जिम्‍मेदार माना जा रहा है।
नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और विदेश राज्‍यमंत्री मुरलीधरन ने स्थिति का जायजा लेने के लिए दुर्घटनास्‍थल का दौरा किया। श्री पुरी ने नागरिक उड्डयन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। श्री पुरी ने एक ट्वीट में कहा है कि डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो इस दुर्घटना की जांच  कर रहा है।
मीडिया से बातचीत में श्री पुरी ने दुर्घटना में मारे गये प्रत्‍येक व्‍यक्ति के परिजनों को दस लाख रूपये और गम्‍भीर रूप से घायल प्रत्‍येक व्‍यक्ति को दो लाख रूपये और मामूली रूप से जख्‍मी प्रत्‍येक व्‍यक्ति को पचास हजार रूपये की अंतरिम राहत देने की घोषणा की।
राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान, मुख्‍यमंत्री पिनरई विजयन तथा राज्‍य के अन्‍य मंत्रियों और अधिकारियों का एक विशेष दल स्थिति का जायजा लेने के लिए कोझीकोड में है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.