विद्यापीठ - कुलपति ने विभागाध्यक्षों की ली बैठक

( 6471 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Aug, 20 10:08

वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए ऑन लाईन प्रक्रिया पर दे जोर - प्रो. सारंगदेवोत

विद्यापीठ - कुलपति ने विभागाध्यक्षों की ली बैठक

उदयपुर / जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय) के प्रतापनगर स्थित प्रशासनिक भवन में शुक्रवार को विभिन्न  संघटकों के विभागाध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविट 19 को ध्यान में रखते हुए अपने अपने महाविद्यालयों की प्रक्रियाओं को ऑन लाईन से जोड़ना होगा। विभागाध्यक्षों से आव्हान किया वे अपने अपने विभागों के कार्यकर्ताओं को ऑन लाईन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे उन्हे प्रशिक्षण देने का कार्य करे। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच हमें जीना होगा और उसी के अनुरूप अपने कार्य प्रणाली में भी परिवर्तन करना होगा। उन्होने कहा कि प्रवेश सम्बंधी सभी प्रक्रियाओं को ऑन लाईन करे जिससे छात्र छात्राओं को सुविधा होवे। इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार रियाज हुसैन, प्रो. सुमन पामेचा, प्रो. शशि चितौडा, प्रो. एस.के. मिश्रा, प्रो. सरोज गर्ग, प्रो. मंजू मांडोत, प्रो. अनिता शुक्ला, प्रो. प्रदीप पंजाबी, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. अमी राठोड, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. रचना राठोड, डॉ. अमिया गोस्वामी, डॉ. शेलेन्द्र मेहता, डॉ. भवानीपाल सिंह राठौड़, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, डॉ. रक्षित आमेटा, डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव,  डॉ. भूरालाल श्रीमाली, सहित ने अपने  विचार व्यक्त किए।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.