वसुदेव  कुटुम्बकम् का भाव जगाति है संस्कृत - डॉ सरिता भार्गव

( 23737 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Aug, 20 05:08

संस्कृत में विश्वकल्याण का भाव निहित- पंड्या

वसुदेव  कुटुम्बकम् का भाव जगाति है संस्कृत - डॉ सरिता भार्गव

संस्कृतभारती चित्तोड़ प्रान्त द्वारा संस्कृत दिवस के उपलक्ष में आयोजित संस्कृत सप्ताह का समापन ऑनलाइन हुआ , जिसमे बतौर अतिथि कोटा राजकीय महाविद्यालय की संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ सरिता भार्गव रही तथा अध्यक्षता प्रांत संगठन मंत्री देवेंद्र पंड्या ने की।

प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉ यज्ञ आमेटा ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन प्रांत शिक्षण प्रमुख मधुसूदन शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ध्येय मंत्र उदयपुर प्रचार प्रमुखा रेखा सिसोदिया द्वारा किया गया।

 मुख्य अतिथि डॉ सरिता भार्गव ने  इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि संस्कृत से राष्ट्र गौरव शाली बनेगा। यह भाषा वसुदेव  कुटुम्बकम् का भाव जगाति है।

 उन्होंने कहा कि संस्कार  संस्कृति व सभ्यता  का  सार संस्कृत हैं जो राष्ट्र  की  उन्नति  का  मार्ग  प्रशस्त  करती  है।

  इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए  देवेंद्र पंड्या ने बताया कि संस्कृत में विश्व  कल्याण  का  मार्ग निहित है। उन्होंने कहा कि विश्व  योग  कि तरह ही जल्द  ही  संस्कृत  को  भी  विश्व संस्कृत दिवस  मनाने  की स्वीकार्यता मिलेगी । वर्तमान  मे  सबसे  तेज  भारतीय  भाषाओ  मे  संस्कृत  सिखने की ललक है। उन्होंने इस अवसर पर समाज मे संस्कृत की स्वीकार्यता पर बल दिया।

 इस अवसर पर संस्कृत भारती का परिचय प्रस्तुत करते हुए प्रांत सह शिक्षण प्रमुख तरुण मित्तल ने बताया कि संस्कृत भारती 1971 से आज तक भारत सहित विश्व के 39 देशो में संस्कृत के प्रचार प्रसार हेतु संकल्पित है। यह आज तक 140000 संभाषण शिविर आयोजित कर चुका है जिसमें 1400000 लोग लाभान्वित हो चुके हैं पत्राचार द्वारा शिक्षण योजना में 124000 लाभान्वित हो चुके हैं सरल संस्कृत परीक्षा में पंजीकृत 125000 छात्र सम्मिलित हुए हैं तथा 300 पुस्तकों का प्रकाशन हुआ है।

  2019 वर्ष में नवंबर मास में दिल्ली में आयोजित विश्व सम्मेलन में 22 देश उपस्थित हुए जिसमें 4281 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

 

इस अवसर पर संस्कृत सप्ताह में आयोजित सभी स्पर्धाओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों द्वारा समापन समारोह में अपनी प्रस्तुति  दी गई जिसमे सूरत की ईशा शाह व इंडो अमेरिकन उदयपुर की शिविका रावत विट्टी इंटरनेशनल की  अनुष्का जैन  ने कुछ योग प्रस्तुत कर मन मोहा। ईशान आमेटा श्रुतम शर्मा ने गीत व श्लोक प्रस्तुत किये। तथा सी पी एस स्कूल उदयपुर से गर्वित सोनी का ससंगीत गीत आकर्षण का केंद्र रहा।

इस अवसर पर संस्कृत भारती की महिला कार्यकर्ता निहारिका बच्चन ने गीत प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, सरिता राठौड़, हिम्मत सिंह, डॉ ललित नामा, तरुण मित्तल आदि सभी स्पर्धाओं के संयोजक व निर्णायक रहे।

इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री देवेंद्र पंड्या, डॉ यज्ञ आमेटा, नरेंद्र शर्मा, रेखा सिसोदिया, हिमांशु भट्ट, मंगल कुमार जैन, चैन शंकर दशोरा, दुष्यंत नागदा, संजय शांडिल्य, रेणु पालीवाल, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

अंत मे कल्याण मन्त्र अजमेर की गरिमा ने किया।

परिणाम--इस प्रकार

*योगासन प्रतियोगिता* 

 *कनिष्ठवर्गः*

  प्रथम- ईशा शाह ,जे. एच्. अम्बानी स्कूल,सूरत   द्वितीय- शिविका रावत, इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल, उदयपुर

 तृतीय- अनुष्का जैन, विट्टी इंटरनेशनल स्कूल, उदयपुर

  *वरिष्ठवर्गः

    प्रथम- श्रुतम शर्मा, विद्या निकेतन, उदयपुर

 *महाविद्यालयवर्गः      

प्रथम- अंजलि बोहरा, सूरत

द्वितीय- रविन्द्र सुखवाल , एम . यू. गंगरार, चित्तौड़गढ़

तृतीय- प्रगति पंवार, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन

*संस्कृत एकल गीत प्रतियोगिता* 

*कनिष्ठ वर्ग

प्रथम- गर्वित सोनी, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, उदयपुर

द्वितीय- आर्शी लोढा, विट्टी इंटरनेशनल स्कूल, उदयपुर

तृतीय- पाखी जैन, मिकाडो किड्स इंटरनेशनल स्कूल,उदयपुर

 

 *वरिष्ठ वर्ग

प्रथम- श्रुतम शर्मा, विद्यानिकेतन, उदयपुर

 *महाविद्यालय वर्ग* 

प्रथम- स्नेहा शर्मा, महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय, उज्जैन

द्वितीय- नीरज भट्ट, विवेकानंद कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन,डबोक

तृतीय- श्रीविद्या, केरल

*कथा कथन प्रतियोगिता* 

 

*कनिष्ठ वर्ग

प्रथम- ऋषित श्रीवास्तव, सेंट एसेंस स्कूल, अजमेर

द्वितीय- आर्शी लोधा, विट्टी इंटरनेशनल स्कूल, उदयपुर

तृतीय- नंदिनी, विट्टी इंटरनेशनल स्कूल, उदयपुर

 *वरिष्ठ वर्ग

प्रथम- आर्यन दाधीच, मयूर विद्यालय, अजमेर

द्वितीय- कुशल सेठी, मयूर विद्यालय, अजमेर

तृतीय- नेहा माथुर, मोतीराम विद्यालय, दिल्ली

*महाविद्यालय वर्ग* 

प्रथम- लीला मेघवाल, महाविद्यालय, गोगुन्दा, उदयपुर

द्वितीय-  इंद्रजीत सुमन, जगद्गुरु राम राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, बांरा

तृतीय- विश्राम मीणा, जगद्गुरु राम राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय बांरा

 *सुभाषित/ श्लोक प्रतियोगिता* 

*कनिष्ठ वर्ग

प्रथम- ईशान आमेटा, आलोक स्कूल पंचवटी, उदयपुर

द्वितीय- ऋद्धिमा शर्मा, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, उदयपुर

तृतीय- देवांशी त्यागी, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, उदयपुर

 *वरिष्ठ वर्ग* 

प्रथम- मनीषा मीणा, रा.उ. मा. विद्यालय, बांरा

द्वितीय- मधुरा वैद्य माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, अजमेर

तृतीय- काजल डुलावत, आलोक स्कूल पंचवटी,उदयपुर

 *महाविद्यालय वर्ग* 

प्रथम- आशीष चौबीसा, निम्बार्क महाविद्यालय, उदयुपर

द्वितीय- प्रियंका शर्मा, एम. डी. एस. विश्वविद्यालय, अजमेर

तृतीय- दुर्गेश शर्मा, महाराणा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, उदयपुर।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.