खनन में विस्फोटक (एक्सप्लोसिव) व पेट्रोलियम पदार्थो की समस्याएं विषयक दो दिवसीय वेबिनार कल से

( 8564 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Aug, 20 15:08

खनन में विस्फोटक (एक्सप्लोसिव) व पेट्रोलियम पदार्थो की समस्याएं विषयक दो दिवसीय वेबिनार कल से

उदयपुर। माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएश्एान ऑफ इंडिया,राजस्थान चेप्टर उदयपुर,खान एवं भू-विज्ञान विभाग राजस्थान सरकार एवं उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के संयुक्त तत्वावधान में विस्फोटक (एक्सप्लोसिव) व पेट्रोलियम पदार्थो की समस्याएं विषयक दो दिवसीय वेबिनार ८ अगस्त से मादडी इन्डस्ट्रीयल एरिया स्थित चेम्बर भवन के सेमिनार हॉल में आयोजित की जायेगी।

चेप्टर के अध्यक्ष प्रो. डॉ. एस.एस.राठौड ने बताया कि वेबिनार का उद्घाटन सत्र ८ अगस्त को प्रातः ११ बजे मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त एवं आरएसएमएमलि. के प्रबन्ध निदेशक विकास एस.भाले,विशिष्ठ अतिथि खान एवं भू-विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. के.बी.पण्ड्या, हिजिंलि के सीईओ अरूण मिश्रा एवं चेम्बर अध्यक्ष रमेश सिंघवी होंगे जबकि अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.के.पटनायक करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय वेबिनार में विभिन्न विषयों पर १२ तकनीक पेपर्स का प्रजेनटेशन होगा जिन्हें तकनीकी विषय विशेषज्ञ प्रस्तुत करेंगे। विस्फोटक पदार्थो के लाईसैंस लेने,भण्डारण,सावधानीपूर्ण उपयोग,विस्फोटक का चोरी छिपे उपयोग,पेट्रोलियम पदार्थ की लाईसैंस प्रणाली, पेट्रोलियम पदार्थ का संरक्षण अधिनियम आदि अनेक विषयों पर विश्लेषण होगा। वेबिनार का आयोजन गूगल मीट पर भी होगा।

कार्यक्रम की आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. एस.एस.राठौड,मुख्य संयोजक एल.एस.शेखावत,नोडल ऑफिसर खान एवं भू-विज्ञान विभाग के आर.क.ेनलवाया,नोडल अधिकारी आरएसएमएमलि. के संजय श्रीमाली,राजस्थान चेप्टर उदयपुर के सचिव मधुसूदन पालीवाल,आयोनज सचिव आर.डी.सक्सेना,संयुक्त आयोजन सचिव डॉ. ए.के.वशिष्ठ, संयोजक डॉ. एस.सी.जैन,व सह संयोजक एम.के.मेहता,सेमिनार व तकनीकी कमेटी के चेयरमेन व मीडिया प्रभारी आर.सी.कुमावत बनाये गये है।

उन्हने बताया कि इस वेबिनार में देश के कोने-कोने से २०० से अधिक खनन अभियन्ता खनन उद्यमी,खान मालिक,खान एवं भू-विज्ञान विभाग,खान सुरक्षा विभाग,भारतीय खान ब्यूरो एवं खनन उद्योगों से जुडे पब्लिक एवं प्राईवेट सेक्टर के संगठनों के अधिकारियों एवं कर्मियों के जुडने और लाभान्वित होने की आशा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.