शशिधर जगदीशन होंगे आदित्य पुरी के उत्तराधिकारी, रिजर्व बैंक ने दी मंजूरी

( 11465 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Aug, 20 05:08

शशिधर जगदीशन होंगे आदित्य पुरी के उत्तराधिकारी, रिजर्व बैंक ने दी मंजूरी

मुंबईं । निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, एचडीएफसी बैंक में आदित्य पुरी के उत्तराधिकारी के रूप में शशिधर जगदीशन का नाम तय हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के मुख्य कार्यंकारी अधिकारी ासीईंओा एवं प्रबंध निदेशक ाएमडीा पद के लिये जगदीशन के नाम को मंजूरी दे दी है।

एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। एचडीएफसी बैंक ने कहा कि रिजर्व बैंक ने 27 अक्टूबर से अगले तीन साल तक के लिये उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है। पुरी ने बैंक की स्थापना करने के बाद से अब तक उसकी अगुवाईं की है। उनकी जगह पर 55 वर्षीय जगदीशन की नियुक्ति ने बैंकिंग क्षेत्र में उत्तराधिकार के सबसे चर्चित अध्याय का पटाक्षेप किया है। जगदीशन फिलहाल निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक में बदलाव एजेंट तथा वित्त विभाग के प्रमुख हैं। वह 1996 में एचडीएफसी बैंक से जुड़े थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.