लविश को आई.ए.एस. में मिली 18वीं रैंक

( 9004 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Aug, 20 02:08

लविश को आई.ए.एस. में मिली 18वीं रैंक

उदयपुर| संत ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व छात्र लविश ओर्डिया ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय प्रसाशनिक सेवा परीक्षा (आई.ए.एस) में प्रथम प्रयास में 18वां स्थान प्राप्त कर स्कूल एवं शहर का नाम रौशन कर दिया है | भौतिकी प्रवक्ता सत्य भूषण शर्मा ने बताया कि संत ग्रेगोरियस स्कूल में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की पढाई कर लविश ने आई.आई.टी मुंबई से 2015 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी .टैक.किया और फिर शैल आयल एंड गैस नामक कंपनी में बैंगलोर एवं हौस्टन ,यु एस ए में 2018 तक अपनी सेवाएं दीं और फिर त्यागपत्र दे आई.ए.एस की तैयारी में जुट गए |शुरू से ही मेधावी रहे लविश ने कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में 96.2 प्रतिशत तथा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया था |लविश के पिता मुकेश ओर्डिया पेण्ट बिज़नस में हैं तथा माताजी हेमा ओर्डिया महिला समृद्धि बैंक में कार्यरत हैं |लविश को यह खुश खबरी आज ही मिली |खुशखबरी पाकर लविश के घर व स्कूल में ख़ुशी व जश्न का माहौल था | लविश ने अपनी सफलता का श्रेय अथक परिश्रम, माता पिता का आशीर्वाद एवं संत ग्रेगोरियस स्कूल में पड़ीं नींव को दिया है |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.