संस्कृत दिवस पर कोराना वारियर्स को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा की कामना की

( 5986 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Aug, 20 04:08

संस्कृत दिवस पर कोराना वारियर्स को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा की कामना की

संस्कृतभारती चित्तोड़ प्रान्त द्वारा मनाए जा रहे संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत 3 अगस्त 2020 सोमवार को उदयपुर सेक्टर 4 स्थित शीतला माता बाल उद्यान में सावन पूर्णिमा  रक्षाबंधन पर आयोजित संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम, कोरोना बचाव हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण तथा रक्षा सूत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे बतौर अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीना, आयुर्वेद वैद्य डॉ शोभालाल औदीच्य आदि ने 11 पौधे रोपकर उनके संरक्षण की व्यवस्था की।

 संयोजक चैन शंकर दशोरा  ने बताया कि साथ ही इस अवसर पर अतिथि व संस्कृतभारती के सभी कार्यकर्ताओं ने हिरण मगरी थाना के सभी कोरोना वारियर्स को कोरोना बचाव हेतु काढ़ा वितरण के साथ साथ उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा की कामना की।

इस अवसर पर अतिथि फूल सिंह मीणा ने पौधारोपण को प्रकृति संरक्षण का मुख्य आधार बताते हुए सभी से पौधारोपण कर उसके संरक्षण के लिए प्रयासरत रहने का आग्रह किया व सभी को रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा पर आयोजित संस्कृत दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर वैद्य शोभालाल औदीच्य ने पौधे को प्रकृति की आत्मा बताते हुए पौधारोपण का महत्व बताया तथा संस्कृत दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर आलोक संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत ने वर्चुअल संदेश के माध्यम से संस्कृत दिवस पर बोलते हुए कहा कि श्रावणी पूर्णिमा अर्थात् रक्षा बन्धन को संस्कृत दिवस मनाया जाता है। श्रावणी पूर्णिमा ऋषियों के स्मरण, पूजा और समर्पण का पर्व माना जाता है।

 तथा प्रांत संगठन मंत्री देवेंद्र पंड्या ने भी वर्चुअल संदेश के माध्यम से संस्कृत दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं संस्कृत दिन आचरण कर सभी से संस्कृत के प्रचार प्रसार करने पर बल दिया। 

     इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉ यज्ञ आमेटा, विभाग संयोजक दुष्यंत नागदा, जिले के संजय शांडिल्य, चैन शंकर दशोरा, महानगर से सयोजक नरेंद्र शर्मा, प्रचार प्रमुखा रेखा सिसोदिया, संपर्क प्रमुख हिमांशु भट्ट, पत्राचार प्रमुख मंगल कुमार जैन, सह संपर्क प्रमुख दुष्यंत कुमावत व क्षेत्रीय समाजसेवी मीठालाल आदि उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.