दान किए पुराने कपडों में निकले ९ हजार रुपए व एटीएम

( 12795 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Aug, 20 16:08

- ईमानदारी का दिया परिचय, परिवार को किया सूचित

दान किए पुराने कपडों में निकले ९ हजार रुपए व एटीएम

उदयपुर। झूलेलाल सेवा समिति, पूज्य प्रताप नगर पंचायत व बीइंग मानव के संयुक्त तत्वावधान में हुए वस्त्र दान शिविर में एक रौचक वाकया गठित हुआ। हुआ यूं कि कपडे एकत्र करने के बाद उन कपडों को बीइंग मानव की टीम की ओर से नगर निगम क्लॉथ बैंक पर जमा करवा दिया गया। जहां क्लॉथ बैंक इंचार्ज सुनीता कुमारी को उन पुराने कपडों से ९ हजार रुपए नगद व एक एटीएम कार्ड मिला। सुनीता ने ईमानदारी का परिचय देते हुए कार्ड व पैसों को नगर निगम अधिकारी राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के शैलसिंह सोलंकी को सुपुर्द किया।

एटीएम कार्ड पर नाम न लिखा होने पर बैंक पर पता किए जाने पर वो कार्ड दिवंगत हरिराम मूलचन्दानी का बताया गया। जिसके बाद परिवार को सूचित कर दिया गया कि पैसे व एटीएम कार्ड ले जाए। इस मौके पर उमेश मनवानी, मुकेश माधवानी,शैल सिंह सोलंकी, सुनीता कुमारी, प्रांजल शर्मा आदि मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.