फ्लिपकार्ट समर्थ की कारीगरों, बुनकरों तथा ग्रामीण उदृामियों के लिए पेशकश

( 16538 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Aug, 20 05:08

फ्लिपकार्ट समर्थ की कारीगरों, बुनकरों तथा ग्रामीण उदृामियों के लिए पेशकश

नईं दिल्ली । ईं कॉमर्स माव्रेटप्लेस फ्लिपकार्ट ने आज अपने फ्लिपकार्ट समर्थ प्रोग्राम की पहली वर्षगांठ के अवसर पर कारीगरों, बुनकरों तथा ग्रामीण उदृामियों को अधिक लाभ पहुंचाने की घोषणा की है।

वंपनी ने यहां कहा कि समर्थ देशभर में 20 करोड़ से अधिक वाले उपभोत्ता आधार तक पहुंच बनाने में मदद पहुंचाकर देश में स्थानीय तौर पर विकसित टैक्नोलॉजी की मदद से ईं- कॉमर्स को सही मायने में सर्वसुलभ बना रहा है। फ्लिपकार्ट समर्थ प्रोग्राम की पहली सालगिरह के मौके पर फ्लिपकार्ट ने अपनी पेशकश को और मजबूत बनाया है और यह अपने विोता भागीदारों के लिए नए फायदे लेकर आया है।

इनमें फ्लिपकार्ट के मंच से जुड़ने वाले किसी भी विोता को पहले 6 महीने तक शून्य कमीशन यानी पूरी तरह से कमीशन माफी का लाभ मिलेगा। पहले 6 महीने की अवधि के बाद, इन विोताओं से उदृाोग के मानकानुसार 5 प्रतिशत कमीशन लिया जाएगा और इस प्रकार वे मौजूदा वत्त की सामाजिक तथा आर्थिक चुनौतियों से लड़ते हुए अपने कारोबार को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आगे बढ़ा सवेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.