निःशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण शिविर का आयोजन

( 7164 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jul, 20 10:07

 निःशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण शिविर का आयोजन

उदयपुर । जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्विद्यालय) के जनशिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय के अंतर्गत संचालित जनभारत सामुदायिक केंद्र, कानपुर में आज "स्वयं सहायता समूह" एवं ग्रामीण महिलाओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए निःशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर संयोजक केंद्र उपव्यवस्थापक डॉ सोनू बड़ाला ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस एवं मौसमी बीमारियों के समय रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना आवश्यक है इसी क्रम में आज केंद्र से जुड़ी "स्वयं सहायता समूह" की महिलाओं एवं ग्रामीण महिलाओं को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। इस दौरान पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई। शिविर में लगभग 50 से अधिक महिलाओं ने काढ़ा पिया। सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए अलग-अलग क्रम में 25-25 महिलाओं को काढ़ा पिलाया गया।

शिविर में निदेशालय के सहायक निदेशक डॉ संजीव राजपुरोहित, कानपुर पंचायत के वार्ड पंच विशाल पटेल, वेदांता समूह के राकेश रजक, प्यारी डांगी, गुड़िया सिंह, सुगना डांगी, पदम कुँवर सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.