आम जन में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु 350 से अधिक लोगों को आयुर्वेदिक काढा पिलाया

( 14784 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jul, 20 04:07

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव ही उसका उपचार है कोरोना से डरना नही लडना है - बी.एल. गुर्जर

आम जन में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु 350 से अधिक लोगों को आयुर्वेदिक काढा पिलाया

उदयपुर  / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विवि) के लोकमान्य तिलक शिक्षक महाविद्यालय, राजकीय आदर्श आयुर्वेद ओषधालय सिंधी बाजार, नक्षत्र ज्योतिष संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव व आम जन में रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु पंचायतन यूनिट डबोक में आयुर्वेदिक काढा वितरण शिविर का शुभारंभ मंगलवार को कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, प्राचार्य प्रो. शशि चित्तौड़ा, सहायक कुल सचिव सुभाष बोहरा, प्रो. जीवन सिंह खरकवाल, डॉ. कुल शेखर व्यास, डॉ. महेश आमेटा ने किया। डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को शहर के अलग अलग स्थानों पर यह काढा पिलाया जायेगा व हर रोज सिंधी बाजार आयुर्वेदिक औषधालय में इसका वितरण किया जा रहा हैं। कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने कि कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव ही उसका उपचार है और सावधानी के साथ ही घर से बाहर निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरना नही इससे लडना है। उन्होंने बताया की आयुर्वेदिक औषधालय द्वारा पिछले तीन माह से कोरोना के पीडितों व आम जन में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु निशुल्क काढे का वितरण किया जा रहा है। यह काढा आम जन में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में कारगर सिद्ध हुई है और इसका सेवन करने से अन्य बिमारियो से भी निजात पाई जा सकती है। आयुर्वेद औषधालय के डॉ. गजेन्द्र आमेटा ने बताया कि 300 से अधिक आमजन को काढे का वितरण किया गया। संचालन डॉ. हरीश चौबीसा ने किया जबकि आभार सहायक कुल सचिव सुभाष बोहरा ने दिया। इस अवसर पर तिलक महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय, एग्रीकल्चर महाविद्यालय, ओ.सी.डी.सी. श्रीमन्नारायण विद्यालय के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.