विद्यापीठ को ओर अधिक उंचाईयों पर पहुंचाये - भंवरलाल गुर्जर

( 3059 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jul, 20 11:07

विद्यापीठ को ओर अधिक उंचाईयों पर पहुंचाये - भंवरलाल गुर्जर

उदयपुर / संस्थापक जनुभाई ने 1937 में पांच कार्यकर्ता व तीन रूपये से शुरू की विद्यापीठ आज वट वृक्ष का रूप ले लिया है ये सभी निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ताओ की बदौलत ही संभव है। संस्था किसी परिवार की न हो कर हम सभी की है इसीलिए विद्यापीठ में कर्मचारी न हो कर कार्यकर्ता के पद से बुलाया जाता है। संस्था में हर कार्यकर्ता की मान सम्मान हो चाहे व छोटा हो या बडा विद्यापीठ को उंचाईयों तक पहुंचाने में सभी कार्यकर्ताओं का योगदान है। उक्त विचार शनिवार को मातृ संस्था जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल की व्यवस्थापिका, साधारण सभा, जीवन सदस्य मंडल की बैठक में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होने कहा कि शिक्षको को 50 प्रतिशत टिचिंग पर तो 50 प्रतिशत रिसर्च पर ध्यान देना होगा। ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी एज्यूकेशन व शोध वर्क को महत्व दे तथा विधार्थियों को भी इसके लिए प्रेरित करे। उन्होने कहा कि भावी योजनाओं में कौशल आधारित पाठ्यक्रमों पर अधिक से अधिक जोर दिया जाये तथा उच्च शिक्षा से जुडे प्रबंध पत्रों को अधिक से अधिक जोडा जाना चाहिए। उन्होने कहा कि विश्व महामारी कोरोना संकट को देखते हुए संस्था को चलाने में कुछ दिक्कत तो आयेगी लेकिन घबराने की जरूरत नही है इन सभी कठिनाईयों का हम सभी को मिल कर इस चुनौती से लडना है। विद्यापीठ ने समय के साथ कई नवीन पाठ्यक्रमों को भी प्रारंभ किया है। विश्वविद्यालय नेक द्वारा ए ग्रेड मिलने से भी संस्था को कई लाभ मिले है जिससे अन्य राज्यों के छात्र छात्राओं को भी संस्था अपने स्तर पर अपने यहा प्रवेश दे सकता है। अध्यक्षता करते हुए कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर ने मातृ संस्था के अजमेर, हटुण्डी, उदयपुर, डबोक, झाडोल का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए पिछले वर्ष किये गये कार्यो की जानकारी देते हुए वर्ष 2020-21 का 6 करोड 54 लाख का वार्षिक बजट सर्व सम्मति से पारित किया। गुर्जर ने कहा कि संस्था का ईमानदारी के साथ कार्य करे। युनी रेंक द्वारा किये गये सर्वे में विद्यापीठ विश्वविद्यालय का उदयपुर शहर में पहला व राजस्थान में सातवें स्थान पर आना हम सभी के लिए गौरव की बात है। बैठक में अजमेर, हटुण्डी, उदयपुर के व्यवस्थापिका, साधारण सभा, जीवन सदस्य मंडल के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.