स्पोर्ट्स बोर्ड की बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

( 3351 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 20 05:07

विद्यापीठ में राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता की फीस माफ - प्रो. सारंगदेवोत

स्पोर्ट्स बोर्ड की बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

उदयपुर  / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) के स्पोटर््स बोर्ड की बैठक बुधवार को प्रतापनगर स्थित प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में हुई। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि विद्यापीठ के सभी संकायों में प्रवेश प्रारम्भ हो गये है साथ ही विद्यापीठ द्वारा खेलों को बढावा देने के लिए शारीरिक शिक्षा संकाय में एम.पी.एड., एम.ए. इन योगा, एम.ए. इन शारीरिक शिक्षा, डिप्लोमा इन योग, बेचलर ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन एण्ड स्पोटर््स (बीपीईएस), डिप्लोमा इन जिम ट्रेनर स्ट्रक्टर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडियों की शत-प्रतिशत फीस माफी के साथ साथ प्रोत्साहन राशि भी संस्था द्वारा दी जायेगी तथा राज्य स्तर पर पदक विजेता खिलाडियों की 60 प्रतिशत फीस माफ की जायेगी। विश्वविद्यालय में क्रिकेट एकेडमी एवं स्वीमिंग पुल की स्थापना की जायेगी एवं मल्टीपरपज मिनी इनडोर स्टेडियम बनाया जायेगा जिसमें शूटिंग रेंज, बेडमिंटन, बॉलीवाल, बास्केट बॉल, जुडो, कुश्ती के कोट होंगे जिसका आम जन को भी फायदा मिल सकेगा। कुलपति ने बताया कि प्रतापनगर स्थित खेल मैदान को क्रिकेट के मापदण्डों के अनुसार विकसित किया जायेगा और वर्ष 2021 में रात्रिकालीन क्रिकेट मैच का आयेाजन किया जायेगा जिसमें शहर के विश्वविद्यालय भाग लेंगे। बैठक में स्पोटर््स बोर्ड के सेक्रेटरी डॉ. भवानीपाल सिंह, कोर्स डायरेक्टर-शारीरिक एवं योग शिक्षा डॉ. दिलीप सिंह चौहान, डॉ. संतोष लाम्बा, डॉ. रोहित कुमावत, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.