कोविड 19 और होम्योपेथी ’’ पुस्तक का हुआ विमोचन

( 4390 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jul, 20 04:07

कोविड 19 और होम्योपेथी ’’ पुस्तक का हुआ विमोचन

उदयपुर  / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डिम्ड टू बी विवि के संघटक होम्योपेथी चिकित्सा महाविद्यालय के डॉ. आनन्त प्रकाश गुप्ता की 11वीं पुस्तक ‘‘ कोविड 19 और होम्योपेथी ’’ का लोकार्पण मंगलवार को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, डॉ. अमिया गोस्वामी, डॉ. राजन सूद, डॉ. एपी गुप्ता, स्पोट्स बोर्ड सेक्रेटरी डॉ. भवानीपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि इस पुस्तक में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरी जानकारी व होम्योपेथी दवा के द्वारा आम जन में इम्युनिटी बढाने के साधनों की विस्तृत जानकारी दी गई है। लेखक डॉ. गुप्ता ने बताया कि आर्सेनिक एल्बम, ब्रायोनिया,  बेलाडोना, जेलसियम आदि दवा आम जन में इम्युनिटी बढाने में कारगर सिद्ध हुई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.