वॉलमार्ट की अगुवाईं वाला समूह फ्लिपकार्ट में करेगा 9,045 करोड़ का निवेश

( 9923 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jul, 20 05:07

वॉलमार्ट की अगुवाईं वाला समूह फ्लिपकार्ट में करेगा 9,045 करोड़ का निवेश

नईं दिल्ली । अमेरिका की खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट की अगुवाईं वाला समूह भारतीय ईं-कॉमर्स फ्लिपकार्ट 1.2 अरब डॉलर या 9,045 करोड़ रपये का निवेश करेगा। इससे फ्लिपकार्ट भारतीय बाजार में अपनी प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों अमेजन तथा मुकेश अंबानी की जियोमार्ट को चुनौती देने के लिए अच्छी स्थिति में होगी। ईं-कॉमर्स कंपनी में वॉलमार्ट की बहुलांश हिस्सेदारी है।

वॉलमार्ट ने 2018 में 16 अरब डॉलर का निवेश कर फ्लिपकार्ट में 77 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। दोनों कंपनियों ने बयान में कहा कि निवेश के इस चरण में वॉलमार्ट के साथ समूह के मौजूदा शेयरधारकों ने भी हिस्सा लिया। इस निवेश के बाद फ्लिपकार्ट का मूल्यांकन 24.9 अरब डॉलर हो गया है। दो साल पहले फ्लिपकार्ट का मूल्यांकन 20.8 अरब डॉलर था। फ्लिपकार्ट को वित्तपोषण वित्त वर्ष की शेष अवधि में दो चरणों में मिलेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.