टाटा मोटर्स ने डिजिटल बेड़ा प्रबंधन समाधान पेश किया

( 6785 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jul, 20 06:07

टाटा मोटर्स ने डिजिटल बेड़ा प्रबंधन समाधान पेश किया

मुंबईं । टाटा मोटर्स ने वाणिज्यक वाहनों की स्थिति, ईंधन दक्षता समेत अन्य बातों का वास्तविक समय पर पता लगाने के लिये फ्लीट एज नाम से डिजिटल नेटवर्क से कनेक्टेंड वाहन- बेड़ा -प्रबंधन ंसमाधान पेश किया है। इस अत्याधुनिक कनेक्टेड प्रोदृाोगिकी के जरिये वाहन परिचालक वाहनों का बेहतर तरीके से परिचालन कर सकेंगे और उस पर नियंत्रण रख सकेंगे। टाटा मोटर्स फ्लीट एज प्रौदृाोगिकी वाणिज्यिक वाहनों को पर नजर रखने, उनकी स्थिति का पता लगाने, चालक के व्यवहार, ईंधन दक्षता , ईंधन नुकसान के बारे में समय पर सूचना समेत अन्य जानकारी वास्तविक समय पर उपलब्ध कराएगी। मोटर्स ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि फ्लीट एज सोल्यूशन मझोले से लेकर भारी वाणिज्यिक वाहनों के लिये उपलब्ध है। इसमें भारत चरण-6 मानकों वाले ट्रक और बसें शामिल हैं।

इसके अलावा इंटरमीडिएट और हल्के वाणिज्यिक वाहनों के साथ-साथ छोटे वाणिज्यियक वाहनों के कुछ मॉडल भी इसके दायरे में हैं। घरेलू वाहन कंपनी 2012 से अपने वाहनों में टेलीमैटिक्स समाधान उपलब्ध करा रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.