कठपुतली नाटिका ‘‘कोरोना से सुरक्षा ’’ ने किया आमजन को जागरूक

( 18552 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jul, 20 03:07

कठपुतली नाटिका ‘‘कोरोना से सुरक्षा ’’ ने किया आमजन को जागरूक

उदयपुर| भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर, द्धारा वैश्विक महामारी कोविड 19 को लेकर जन जागरूकता के अभियान के तहत ‘‘कोरोना से सुरक्षा’’ नामक एक लघु कठपुतली नाटिका का निमार्ण किया गया है। जिसका मंचन संस्था के सोशिल मिडिया पेज फेस बुक और यू-टूयूब पर दिनांक 13 जुलाई 2020 सोमवार को किया गया।
भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डाॅ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल उदयपुर अपनी स्थापना से ही जन जागरूकता के कार्य करती आ रही है । इसी क्रम में वैश्विक महामारी कोविड 19 के प्रति आम जन को जागरूक करने के उद्धेश्य को ध्यान में रखते हुए। भारतीय लोक कला मण्डल द्धारा कोरोना से सुरक्षा नामक कठपुतली नाटिका का निमार्ण किया गया है। 
उन्होने बताया कि कठपुतली नाटिका ‘‘कोरोना से सुरक्षा’’ की कहानी एक मध्यम वर्गीय परिवार पर आधारित है। जिसमें दो छोटे बच्चे लेपटाॅप पर सोशियल मीडिया पर कोरोना की भ्रांमक सूचनाएँ देखर काफी भयभित हो जाते है। और दोनों जौर-जौर से रोने लगते है तभी उनके माता-पिता आकर उन्हे चुप करा कर रोने का कारण पूछते है तो वह बतातें है कि कोरोना हम सब को   मार देगा। इस पर उनके माता- पिता बडे़ ही प्रेम भाव से उन्हे यह समझाते है कि सोश्यिल मीडिया आदि पर उक्त सारी जानकारीयाँ प्रमाणित नहीं होती है। उन पर ज्यादातर बातें कोरी बकवास होती है। हमें केवल एक्सपर्ट और घर के बडे़ बूढा़े की बात माननी चाहिए क्योकि उन्हे जीवन का ज्यादा अनुभव होता है। इसके साथ ही वह उन्हे यह समझातें है कि हमें दिन में समय-समय पर 20 सैकेण्ड तक साबुन से हाथ धोने चाहिए अथवा सेनेटाईजर से साफ करने चाहिए, घर से बाहर निकलतें समय मुँह पर  मास्क लगाना चाहिए, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच कम से 02 गज की दूरी रखनी चाहिए, साथ ही सेनेटाईजर की एक छोटी बोतल हमेशा जेंब मे रखनी चाहिए। इसके साथ ही घर के बड़े बुजुर्गो जिनकी आयू 60 वर्ष से अधिक है एवं 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए । यह सब बातें सुन कर बच्चे चहक उठतें है कहतें है कि अब वह कोरोना वाईरस से डरेगें नहीं बल्कि उसका डट कर सामना करेंगें तथा अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करेगें।
उक्त कठपुतली नाटिका का लेखन एवं निर्देशन डाॅ. लईक हुसैन द्धारा किया गया है जिसका मंचन आज दिनांक 13 जुलाई 2020 से भारतीय लोक कला मण्डल के संग्रहालय में आने वाले पर्यटकों के लिए भी किया जा रहा है, साथ ही उक्त कठपुतली नाटिका को शहर के विभिन्न स्थानों पर किया जाना प्रस्तावित है।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.