महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल का ४६वाँ स्थापना दिवस मनाया

( 21627 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 20 11:07

नव निर्वाचित छात्र परिषद ने ली शपथ

महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल का ४६वाँ स्थापना दिवस मनाया

उदयपुर, महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल का ४६वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य संजय दत्ता ने विद्यालय के संस्थापक महाराणा भगवत सिंह जी मेवाड के चित्र पर माल्यार्पन किया एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

तत्पश्चात् विद्यालय की नव नामांकित छात्र परिषद को प्राचार्य ने आनलाइन शपथ दिलवायी गई। जिसमें विद्यालय की छात्रा प्रमुख युक्तेश्वरी राठौड, छात्र प्रमुख भव्य दोशी, मुख्य मार्शल वसुन्धरा सिंह चौहान, चारों सदन के सदनाध्यक्ष, क्लब अध्यक्ष तथा विद्यार्थी प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्य अपने निवास से आनलाइन शामिल हुए।

अपने उद्बोधन में प्राचार्य संजय दत्ता ने सभी सदस्य विद्यार्थियों को इस चुनौतीपूर्ण समय में सहज रहकर, अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिये व्यायाम करने तथा अध्ययन को सुचारू रखने के गुर साझा किये तथा विद्यार्थियों को जागरूक रहकर दूसरों की सहायता करने हेतु तत्पर रहने को कहा।

तत्पश्चात धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नवनामांकित छात्र प्रमुख भव्य दोशी ने इस विकट समय में विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के उत्साह एवं आत्मविश्वास को बनाये रखने हेतु किये जा रहे प्रयासों एवं शिक्षकों द्वारा अनवरत अध्यापन का कार्य एवं तकनीक का उपयोग करते हुये नवाचार युक्त शिक्षण प्रणाली को समाहित करने को अभुतपूर्व बताया तथा यह विश्वास व्यक्त किया कि इस कठीन काल में सभी विद्यार्थी संस्था एवं राष्ट्र हित हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।

कार्यक्रम का संयोजन अभिलाषा शर्मा ने किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

सादर प्रकाशनार्थ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.