इएफटी मेटा हैल्थ एवं आकाशीक रिकोर्ड पर वार्ता

( 8218 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 20 07:07

रोटरी क्लब मीरा का 'इएफटी मेटा हेल्प एवं आकाशीय रिकोर्ड पर वार्ता का आयोजन

इएफटी मेटा हैल्थ एवं आकाशीक रिकोर्ड पर वार्ता

उदयपुर,  रोटरी क्लब उदयपुर मीरा एवं रोटरेक्ट क्लब लेकसिटी मीरा की ओर से 'इएफटी मेटा हेल्प एवं आकाशीय रिकोर्ड पर वार्ता आयोजित हुई।
अध्यक्ष विजय लक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता असिस्टेन्ट गर्वनर जोन 2 संगीता शाह थी। प्रोग्राम चेयरपर्सन पुष्पा कोठारी ने बताया कि औरा हीलर, फाउण्डर दृष्टि फाउन्डेशन एवं नुस्खे डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि इएफटी का मतलब यह है कि जिस पगोर हम फिजिकल बॉडी के दर्ज को ठीक करने के लिए एक्यूपंचर करते है उसी प्रकार इमोशनल बॉडी को बेंलेस करने के लिए इएफटी यानि इमोशनल फ्रीडम टेकनिक का उपयोग करते है। साथ ही उन्ळोंन बताया कि दर्द का सीधा सम्बन्ध भावनात्मक होता है हम अपने डॉक्टर स्वंय बन सकते है। किस प्रकार हम अपने जीवन में सकारात्मक ला सकते है खुश रह सकते है डर, भय को समाप्त कर जीवन को खुशहाल बना सकते है। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक चेयरपर्सन रायला रोटेरियन मधु सरीन ने बताया कि जीवन में सकारात्मकता के लिए पांच बिन्दुओं पर ध्यान देना जरूरी है- हर चीज की अति होना, भय होना, घृणा, अहंकार होना, क्रोध होना। ये सब चीजे जीवन में नकारात्मकतस लाती है। स्वागत  अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलुंडिया ने किया मंगलाचरण मदांकिनी धाबाई ने किया। धन्यवाद नलिना लोढा ने ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन संगीता मुन्दडा ने किया। इस दौरान देविका सिंघवी, रतन पामेचा, लता सोनी आदि मौजूद थी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.