फल सब्जी मण्डी प्रांगण में समय की सीमा बढ़ाने व रविवार की छुट्टी को निरस्त करने बाबत

( 9422 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 20 11:07

फल सब्जी मण्डी प्रांगण में समय की सीमा बढ़ाने व रविवार की छुट्टी को निरस्त करने बाबत

राज.प्रदेश कांग्रेस अल्प.विभाग के संभागीय महासचिव मोहम्मद छोटु कुरेशी बताया कि आज जिला कलेक्टर चेतनराम देवडा से मिलकर सब्जी मण्डी के बारे में अवगत कराया। बताया कि फल सब्जी मण्डी प्रांगड मे मंडी खुलने का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे तक का ही है। अभी हमारी मंडी 22 मार्च से यही समय चल रहा है। फल सब्जी मंडी का समय सुबह 6 बजे से दिन मे 4 बजे तक किया जा, ताकि व्यापारी अपना व्यापार सुचारू रूप से कर सके आप से निवेदन है कि हमारी मंडी खुलने का समय बढाया जा,े ,वं रविवार को होने वाली छुट्टी भी निरस्त की जा, ताकि हम अपने माल का बेचान सुचारू रूप से कर सके। वर्तमान मे अभी आम व सब्जी का सीजन हैं अन्य राज्यो से किसानो के आम की मंडी भी आती हैं जिसका बेचान करते समय व उनको हिसाब करते समय काफी समय लग जाता हैं आस पास के क्षेत्रों से भी ग्राहक माल खरीदने आते है जिनका माल लोडींग करते समय काफी समय लग जाता हैं गर्मियो की सीजन में सब्जी-फूट जल्दी खराब हो जाते हैं अगर कुछ फल सब्जी शनीवार को बच जाते हैं तो उनका सोमवार को आधे दामो मे बेचान होता हैं या फिर उसे फेकना पड़ता है।  कोविड-19 के निर्देशो व सोशल डिस्टेन्स की पालना व्यापारी शुरूआत से ही कर रहे है।
    इस मौके पर कांग्रेस के देहात सचिव किशन वाधवानी, कमलकुमार, मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष प्यारेभाई,
राष्ट्रीय महासचिव के.आर.सिद्धीकी मौजुद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.