ATK ने खरीदी मोहन बागान की 80 प्रतिशत हिस्सेदारी

( 9117 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 20 07:07

ATK ने खरीदी मोहन बागान की 80 प्रतिशत हिस्सेदारी

कोलकाता। एटीके मोहन बागान के बोर्ड ने फुटबॉल क्लब की 131 वर्षीय विरासत का पर्याय बनी हरे और लाल रंग की जर्सी को बरकरार रखने का फैसला किया है। शुक्रवार को बोर्ड की बैठक में क्लब का नाम बदलकर एटीके मोहन बागान कर दिया गया, जबकि लोगो (प्रतीक चिह्न) में मोहन बागान की पहचान ‘नाव’ बरकरार है और उसके पास ‘एटीके’ शब्द लिख दिया गया है। एटीके ने सौ वर्षों से पुरानी क्लब का 80 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। आई-लीग टीम मोहन बागान और आईएसएल टीम एटीके के गठजोड़ से बने इस नये क्लब की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘उस संस्कृति और परंपरा को बरकरार रखा गया है जिसने ब्रांड को एक घरेलू नाम बनाया है। लोगो में भी इस पहचान को बरकरार रखा गया है।’’


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.