जापान में लगातार बारिश और बाढ़

( 10788 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 20 06:07

जापान में लगातार बारिश और बाढ़

तोक्यो । जापान में बाढ़ और कीचड़ धंसने की घटनाओं में लापता हुए लोगों की तलाश अब भी जारी है जबकि सप्ताहांत बेहद तेज बारिश का पूर्वानुमान है।

अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि शुावार तक मरनेवालों की संख्या 66 हो गईं है और 16 अन्य अब भी लापता हैं। इनमें से ज्यादातर जापान के तीसरे सबसे बड़े द्वीप कीशू के प्रातों से हैं। कीशू से आगे मध्य जापान के खूबरसूरत पर्वतीय इलाके तक नुकसान हुआ है। कुमा गांव में तलाश एवं बचाव कार्यं जारी है। यहां नौ लोग लापता हैं और उनके तलाश अभियान में बाढ़ के पानी की वजह से विलंब हो रहा है और वहां कीचड़ धंसने का खतरा भी बढ़ गया है। बाढ़ की वजह से अलग-थलग पड़े लोगों को विमान की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.