चीन के सामने भारत के डटकर खड़े रहने पर गर्व: अमेरिकी सीनेटर

( 9247 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 20 06:07

चीन के सामने भारत के डटकर खड़े रहने पर गर्व: अमेरिकी सीनेटर

वाशिंगटन । अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने सीमा विवाद पर चीन की आामकता के आगे घुटने नहीं टेकने के लिए भारत की सराहना की और उम्मीद जताईं कि दूसरे देश भी चीन से संबंधित मामलों में निडरता से पेश आएंगे।

भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले करीब आठ सप्ताह से गतिरोध जारी है। गलवान घाटी में दोनों के बीच हुईं हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक मारे गए थे। झड़प में चीन के सैनिक भी हताहत हुए थे लेकिन इस संबंध उसने कोईं जानकारी नहीं दी थी। रिपब्लिकन सीनेटर जॉन कैनेडी ने फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में बृहस्पतिवार को कहा, मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि भारत में (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी चीन के सामने डटकर खड़े हैं। कनाडा जो कर रहा है, उस पर भी मुझे गर्व है। हर देश उससे भाग और छिप नहीं रहा।

उन्होंने कहा कि अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को यह बताना होगा कि हम उससे नियमों के मुताबिक चलने की उम्मीद करते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.