सी.आई.एस.सी.ई. ने आई.सी.एस.ई की 10वीं और आई.एस.सी. की 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए

( 8821 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 20 05:07

सी.आई.एस.सी.ई. ने आई.सी.एस.ई की 10वीं और आई.एस.सी. की 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए

काउंसिल फॉर इंडियन स्‍कूल सर्टिफिकेट एग्‍जामिनेशन-सीआईएससीई ने आज आईसीएसई की 10वीं और आईएससी की 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। काउंसिल ने कहा कि 10वीं कक्षा के उत्‍तीर्ण विद्यार्थियों की संख्‍या 99 दशमलव तीन-चार प्रतिशत है तथा 12वीं कक्षा के कुल 96 दशमलव आठ-चार प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। ये वर्ष बहुत कठिन वर्ष रहा है। इसलिए मेरिट लिस्‍ट की घोषणा नहीं करने की जानकारी सीआईएससीई ने दी। फरवरी और मार्च में होने वाली ये परीक्षाएं कोविड-19 महामारी के कारण लंबित करनी पड़ी थीं। परंतु देश में कोविड-19 रोगियों की संख्‍या बढ़ने के कारण परीक्षाएं रद्द करनी पड़ीं। इंटरनल परीक्षा के आधार पर विद्यार्थियों को अंक दिए गए थे। काउंसिल ने कहा कि अगर कोई विद्यार्थी संतुष्‍ट नहीं है तो वह पुन: परीक्षा दे सकता है, जिसकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.