15 अगस्त को लांच होगा भारत का पहला स्वदेशी भंडारण और प्रबंधन सेवा प्रदाता डिजिबॉक्स

( 7847 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 20 05:07

15 अगस्त को लांच होगा भारत का पहला स्वदेशी भंडारण और प्रबंधन सेवा प्रदाता डिजिबॉक्स

नईं दिल्ली । हाल के वैश्विक घटनाव्रमों ने दर्शाया है कि क्लाउड पर 100 प्रतिशत कारोबार करने वाले दूसरों की तुलना में कहीं अधिक तेजी से परिवर्तनकाल में बदलाव कर सकते हैं, जिससे वे अपने समकक्षों की तुलना में अधिक चुस्त हो जाते हैं। कोविड-19 युग ने केवल इस आवश्यकता को बढ़ा दिया है और इन चुनौतीपूर्ण समय में मार्गदर्शन के ाम में क्लाउड स्टोरेज अब एक आवश्यकता बन गया है। बाजार में इस बढ़ती हुईं जरूरत को पूरा करने के लिए वर्ष 2020 में डिजिबॉक्सको स्थापित किया गया। डिजिबॉक्स एक डिजिटल परिसंपत्ति प्रबंधन (डीएएम) प्लेटफॉर्म है जिसे भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए 15 अगस्त, 2020 को लॉन्च किया जायेगा। डिजिटल दस्ताव़ेज भंडारण और व्यवस्था के लिए दिखने अंतहीन विकल्पों के साथ अपने व्यावसायिक दस्ताव़ेजों को व्यवस्थित रखना और सुरक्षित रूप से संग्रहीत करना मुश्किल और बोझिल हो सकता है। डिजिबॉक्स एक वेंद्रीवृत स्थान में अपने सभी दस्तावेजों को संग्रहीत करने का एक आसान, सुरक्षित तरीका प्रदान करके जीवन को सरल बनाता है। इस सेवा के साथ, व्यवसाय अपनी डिजिटल परिसंपत्तियों को यह नियंत्रित करके सुरक्षित कर सकते हैं कि कौन उन्हें एक्सेस कर सकते हैं। यह उन्हें सही लोगों को, जब ठीक लगे, डेटा एक्सेस प्रदान करने में सक्षम बनाता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.