रुपया 21 पैसे टूटकर 75.20 रपए प्रति डॉलर पर

( 5676 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 20 05:07

रुपया 21 पैसे टूटकर 75.20 रपए प्रति डॉलर पर

मुंबईं | विदेशों मजबूती के रख और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया 21 पैसे की कमजोरी के साथ 75.20 रुरपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कोविड-19 महामारी के मामलों में बढ़ोतरी के बाद एशियर बाजारों में कमजोरी के रख के कारण भी रुपये की धारणा प्रभावित हुईं।

प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 96.7910 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया पिछले दिन के बंद भाव 74.99 के मुकाबले कमजोर रख के साथ 75.16 प्रति डॉलर पर खुला।

दिन के कारोबार के दौरान रुपये में 75.12 रुपये के उच्चस्तर और 75.33 के निचले स्तर के बीच घट बढ़ हुईं और अंत में यह 21 पैसे की हानि दर्शाता  75.20 रपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर रुपये में 54 पैसे की गिरावट आईं है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.