उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के रिक्‍त पड़े पदों को भरने का परामर्श दिया

( 13912 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 20 05:07

उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के रिक्‍त पड़े पदों को भरने का परामर्श दिया

उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय को परीक्षा के कार्यक्रम को तेजी से अंतिम रूप देने और रिक्‍त पड़े पदों को भरने का परामर्श दिया। श्री नायडू ने विश्‍वविद्यालय को पाठ्येतर गतिविधियों के  आरक्षण पर अपने निर्णय की समीक्षा करने का भी सुझाव दिया। उन्‍होंने विश्‍वविद्यालय के अधिकारियों से प्रतिभाशाली कलाकारों के लिए निर्धारित सीटों को भरने की आरक्षण प्रक्रिया जारी रखने को भी कहा। उपराष्‍ट्रपति ने ये सुझाव सांसदों और प्रसिद्ध कलाकारों के कई अनुरोध मिलने के बाद दिए हैं। श्री नायडू, जो दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के कुलाधिपति भी है, ने ये सुझाव दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के उप कुलपति और कॉलेज डीन के साथ मुलाकात के दौरान दिए। उपराष्‍ट्रपति को कॉलेज में प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश के दौरान पाठ्येतर गतिविधियां समेत कई मुद्दों से अवगत कराया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.