कोरोना वैक्सीन को लेकर डॉक्टर फॉसी को उम्मीद

( 4974 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jul, 20 08:07

कोरोना वैक्सीन को लेकर डॉक्टर फॉसी को उम्मीद

युनाइटेड नेशंस । अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फॉसी(Dr Anthony Fauci) कोरोना वैक्सीन को लेकर काफी आशावादी हैं। डॉक्टर  फॉसी ने कहा है कि वह वर्तमान में चल रहे कोरोना वैक्सीन के मानव ट्रायल के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस साल के अंत या 2021 की शुरुआत तक कोरोना वायरस का एक टीका विकसित किया जा सकता है।

उन्होंने कहा की इन सभी संभावनाओं को लेकर वह सतर्क रूप से आशान्वित हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शस डिसीज(National Institute of Allergy and Infectious Diseases) के निदेशक डॉक्टर फॉसी ने कहा कि कोरोना वायरस के उभरने की संभावना बनी रहेगी और भविष्य की महामारियों से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग और पारदर्शिता महत्वपूर्ण है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.