श्रीसंत ने भारत की प्लेइंग इलेवन में खुद को किया शामिल

( 9976 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Jul, 20 11:07

श्रीसंत ने भारत की प्लेइंग इलेवन में खुद को किया शामिल

नई दिल्ली । भारतीय टीम ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में जीता है। भारत की इस टीम का हिस्सा तेज गेंदबाज एस श्रीसंत भी थे, लेकिन अब जब उन्होंने भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है तो उसमें एमएस धौनी को बतौर कप्तान जगह नहीं दी है। श्रीसंत ने ऐसी प्लेइंग इलेवन चुनी है, जो तीनों फॉर्मेट(टेस्ट, वनडे और टी20) में खेल सकती है। इस टीम में श्रीसंत ने खुद को भी जगह दी है। देश के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 37 वर्षीय श्रीसंत ने क्रमशः 87, 75 और 7 विकेट अपने करियर में चटकाए हैं, लेकिन 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में उनको दोषी पाया गया था। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.