राहुल गांधी रक्षा मामलों की एक भी बैठक में नहीं हुए शामिल -JP नड्डा

( 10350 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Jul, 20 11:07

राहुल गांधी रक्षा मामलों की एक भी बैठक में नहीं हुए शामिल -JP नड्डा

भारतीय जनता पार्टी ने आज कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर आक्षेप किया कि वे रक्षा मामलों पर संसद की स्‍थायी समिति की एक भी बैठक में शामिल नहीं हुए। पार्टी ने आरोप लगाया है कि श्री राहुल गांधी राष्‍ट्र का मनोबल गिराने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। भाजपा अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आरोप लगाया कि श्री गांधी रक्षा मामलों से सम्‍बद्ध संसदीय स्‍थायी समिति की सभी महत्‍वपूर्ण बैठकों में शामिल नहीं हुए लेकिन राष्‍ट्र का मनोबल गिराने का लगातार प्रयास कर रहे हैं और सेना के साहस पर सवाल उठा रहे हैं।

भाजपा प्रवक्‍ता जी वी एल नरसिम्‍हा राव ने कहा कि श्री गांधी अब तक संसदीय स्‍थायी समिति की 11 बैठकों में शामिल नहीं हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि यह वंशवादी परिवार रक्षा मामलों में केवल तभी रूचि‍ लेता है जब वहां कमीशन की बात हो। उन्‍होंने श्री गांधी से यह स्‍पष्‍टीकरण मांगा कि वे रक्षा मामलों की संसदीय स्‍थायी समिति की सभी बैठकों से गायब क्‍यों रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.