मुख्यमंत्री श्री गहलोत 8 जुलाई को वीसी के जरिए करेंगे 2 भवनों का लोकार्पण

( 7068 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 20 15:07

उदयपुर में केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय एवं शाखा भवन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री गहलोत 8 जुलाई को वीसी के जरिए करेंगे 2 भवनों का लोकार्पण

/दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैक लि. उदयपुर के नवनिर्मित प्रधान कार्यालय एवं शाखा भवन तथा सहकार भवन, चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) का लोकार्पण 8 जुलाई को सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री निवास जयपुर से वीसी के माध्यम से होगा।
लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत होंगे। अध्यक्षता सहकारिता एवं इंगानप मंत्री उदयलाल आंजना करेंगे तथा विषिष्ट अतिथि सहकारिता राज्य मंत्री टीकाराम जूली होंगे।
केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक आलोक चौधरी ने बताया कि प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार 11.20 बजे समारोह स्थल पर आगमन एवं बैठक पश्चात 11.30 बजे मुख्यमंत्री द्वारा औपचारिक लोकार्पण में शिलापट्ट से पर्दा हटाकर दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैक लि. उदयपुर के 196 लाख की लागत के नवनिर्मित प्रधान कार्यालय एवं शाखा भवन का उद्घाटन किया जाएगा। इसके शीघ्र बाद ही 11.32 बजे मुख्यमंत्री श्री गहलोत शिलापट्ट पर से पर्दा हटाकर 122 लाख की लागत वाले सहकार भवन, चन्देरिया का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में 11.35 बजे चित्तौड़गढ़ के प्रभारी मंत्री का संबोधन, 11.40 बजे सहकारिता राज्य मंत्री श्री जूली का संबोधन, 11.45 बजे सहकारिता एवं इंगानप मंत्री श्री आंजना का संबोधन तथा 11.50 बजे मुख्यमंत्री श्री गहलोत का संबोधन होगा। दोपहर 12 बजे विभाग के प्रमुख शासन सचिव धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.