कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

( 2736 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 20 12:07

कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

उदयपुर। राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने लाइफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी उदयपुर के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।

राष्ट्रीय मंसूरी समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष नईदिल्ली के यूनुस मंसूरी ने बताया कि समारोह में कोरोना महामारी में ३ माह तक सभी जरुरतमंदो को लगातार भोजन, चाय, छाछ और खाद्य सामग्री के वितरण और सहायता करने पर अध्यक्ष और सभी सदस्यों को ऑनलाइन सम्मानित किया। जिनमें लाइफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. खलील अगवानी,एम्बेसडर मास्टर अरहान अगवानी, डिवीजनल एम्बेसडर मास्टर अहद अगवानी, हाजी अब्दुल लतीफ मंसूरी, मौलाना आस मोहम्मद, डॉ इकबाल सागर, मुस्तफा रजा, सलीम हुसैन, हाजी सलीम अगवानी, छोटू खान, फातिमा अगवानी, शहनाज खान कपासन, उज्मा शरीफ, आयशा मंसूरी, फराह शैख, शमीम बानो, माजिदा गोरा ननावाला, मोहम्मद शाहिद, शाहिद खान, को सम्मानित किया गया।

डॉ अगवानी ने राष्ट्रीय मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी का शुक्रिया अदा किया। इस तरह से हौसला अफजाई से कोरोना योद्धा को एक ताकत मिलती हैं, लगातार कार्य करने का हौसला मिलता हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.