कोरोना महामारी के लिए चीन को ही पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए-ट्रम्प

( 9971 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 20 10:07

कोरोना महामारी के लिए चीन को ही पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए-ट्रम्प

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि कोरोना महामारी के लिए चीन को ही पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए क्योंकि वहीं से इस वायरस का संक्रमण आरंभ हुआ। उन्होंने कहा कि चीन ने कोरोना संक्रमण के बारे में जिस तरह तथ्य छुपाये और सच्चाई पर लीपापोती की उसके कारण ही पूरी दुनिया में संक्रमण फैला। अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से पहले अमरीका में सब कुछ अच्छा चल रहा था। अमरीका के 244वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए श्री ट्रम्प ने कहा कि अमरीका में अब गाउन, मास्क और चिकित्सा उपकरण तैयार किये जा रहे जिनके लिए पहले विदेशी आयात और विशेष रूप से चीन पर निर्भर रहना पड़ता था। उन्होने देश और दुनिया के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को धन्यवाद दिया जो जीवन रक्षक उपचार पद्धति विकसित करने और कोरोना वायरस का वैक्सीन बनाने की दिशा में ऐतिहासिक प्रयास कर रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.